इस्लामाबाद, 11 फरवरी (कड़वा सत्य) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेता बैरिस्टर गोहर खान ने रविवार को आम चुनावों पर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के “हीलिंग टच” वाले बयान की प्रतिक्रिया में संस्थापक इमरान खान सहित पार्टी के सभी “राजनीतिक कैदियों” की रिहाई की मांग की।
सेना प्रमुख ने आठ फरवरी को सम्पन्न चुनाव के लिए देश को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि देश को अराजकता और ध्रुवीकरण की राजनीति से आगे बढ़ने के लिए स्थिर हाथों और एक उपचारात्मक स्पर्श (हीलिंग टच) की जरूरत है।