जयपुर 05 फरवरी (कड़वा सत्य) जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (जना एसएफबी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को खुलेगा।
जना एसएफबी सात फरवरी को दस रुपए अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए बोलियां खोलेगा। एंकर निवेशक बोली की तारीख मंगलवार छह फरवरी होगी। ऑफर सदस्यता के लिए बुधवार सात फरवरी को खुलेगा और शुक्रवार नौ फरवरी को बंद होगा।
जना एसएफबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कनवाल ने सोमवार को यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑफर का प्राइस बैंड 393 रुपए से 414 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 36 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 36 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है। बैंक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से धन जुटाने की योजना बना रहा है, जिसमें कुल मिलाकर 4,620 मिलियन के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। यह संख्या प्री-आईपीओ प्लेसमेंट और बिक्री की पेशकश के लिए समायोजन के बाद सेलिंग शेयरहोल्डर्स (बिक्री के लिए प्रस्ताव) (एक साथ, ‘प्रस्ताव’) द्वारा कुल मिलाकर 26 लाख आठ हजार 629 इक्विटी शेयरों की बिक्री के अनुसार होगी। ऑफर में पात्र कर्मचारियों (‘कर्मचारी आरक्षण भाग’) द्वारा सदस्यता के लिए 135 मिलियन रुपए तक का आरक्षण शामिल है।
उन्होंने बताया कि बैंक ने अपनी टियर-टू पूंजी और सीआरएआर में सुधार के लिए, बैंक की भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंक के टियर-1 पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए ताजा निर्गम से शुद्ध आय का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा, फ्रेश इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग ऑफर से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए भी किया जाएगा
उन्होंने बताया कि जना एसएफबी देश की चौथी सबसे बड़ी एसएफबी है जो हर तरह का लोन सुविधा प्रदान करती है और उसका ग्रामीण क्षेत्रों में जोर ज्यादा हैं जहां उसकी 36 प्रतिशत से अधिक शाखाएं है। बैंक की राजस्थान में 43 शाखाएं हैं इनमें चार शाखाएं जयपुर में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था के 16 साल के इतिहास में जना एफएसबी वर्ष 2018 में शुरु किया गया और आज उसके 1़ 2 करोड़ ग्राहक है।
जोरा