जमशेदपुर, 21 सितंबर (कड़वा सत्य) एक गोल से पिछड़ने के बावजूद जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में मुंबई सिटी एफसी पर 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की।
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स परिसर में शनिवार शाम खेले गये मैच में जमशेदपुर ने अपने घरेलू मैदान पर 1-0 से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में वापसी करते हुए मुबंई को बाहर कर दिया। मुंबई सिटी एफसी ने खेल की शुरुआत दमदार तरीके से की। पांचवें मिनट में, उन्हें पहला मौका मिला जब योएल वैन नीफ़ ने जावी हर्नांडेज़ से गेंद छीन ली और दूर से प्रयास किया। तीन मिनट बाद जमशेदपुर एफसी ने जवाबी हमला किया जब प्रतीक चौधरी का शॉट एक कोने से बाहर चला गया।