जम्मू, 18 जून (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पुंछ के सुरनकोट के ऊपरी इलाकों में एक पुलिस दल पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा, “गोलीबारी का जवाब दिया गया, जिसके बाद कुछ देर तक दोनों ओर से गोलियां चलीं।” उन्होंने बताया कि इसके बाद आतंकवादी भाग गये, जिनकी तलाश के लिए सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम बेह गला के जंगलों में बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है।
उन्होंने कहा, “किसी ताजा गोलीबारी की सूचना नहीं है।”
गौरतलब है कि पिछले 10 दिन में जम्मू क्षेत्र में करीब चार आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। गत नौ जून को आतंकवादियों ने शिव खोरी तीर्थस्थल से कटरा की ओर जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की, जिससे वह खाई में गिर गयी। इस घटना में 10 तीर्थयात्री मारे गये और 33 अन्य घायल हो गये।
इस बीच, कठुआ जिले के हीरानगर गांव में हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये। इसके अलावा डोडा जिले के चत्तरगाला और गंडोह इलाकों में दो अलग-अलग हमलों में सेना के पांच जवान और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया।
,
कड़वा सत्य