श्रीनगर 15 अक्टूबर (कड़वा सत्य) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र में भरोसा रखने के लिए बधाई दी और उम्मीद जतायी कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जायेगा।
श्री यादव मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आज श्रीनगर पहुंचे। श्री अब्दुल्ला को यहां डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी।
श्री यादव ने संवाददाताओं से कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र में भरोसा रखने एवं अपनी सरकार बनाने के लिए बधाई देता हूं तथा उम्मीद करता हूं कि यह कदम आगे बढ़ेगा और अगला कदम उन्हें (जम्मू-कश्मीर को) पूर्ण राज्य का दर्जा देना होगा।” उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा, “उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि वह लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और राज्य को समृद्धि की ओर ले जायेंगे।”
एक सवाल के जवाब में समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा, “पूरा देश जम्मू-कश्मीर की ओर देख रहा है और समाजवादी लोग उनकी आकांक्षाओं को अच्छी तरह समझते हैं। देश तभी खुशहाल होगा जब जम्मू-कश्मीर समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।” उन्होंने जोर दिया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रहने वाले सभी राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि वे आगे बढ़ें।
अशोक
कड़वा सत्य