जम्मू, 11 जुलाई (कड़वा सत्य) सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पंजाब पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच समन्वय और तालमेल बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए गुरुवार को जिले के पुलिस लाइन कठुआ में एक उच्च स्तरीय समन्वय सम्मेलन आयोजित किया गया।
बैठक का प्राथमिक एजेंडा वर्तमान सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करना और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मजबूत रणनीति तैयार करना था।
बैठक में बीएसएफ पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया, डीजीपी जम्मू-कश्मीर, आर.आर. स्वैन, डीजीपी पंजाब, गौरव यादव, विशेष महानिदेशक, आईएस, आर.एन ढोके, विशेष महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), पंजाब, अर्पित शुक्ला, एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था), जम्मू-कश्मीर, विजय कुमार, एडीजीपी जम्मू जोन आनंद जैन, आईजीएसपी बीएसएफ ए.के. दिगंबर, डी.के बूरा, डीआईएसजी डॉ. सुनील गुप्ता, जेएसके रेंज, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसएस मान, डीआइजी सांबा कठुआ रेंज, बीएसएफ, राकेश कौशल, डीआइजी बॉर्डर रेंज पंजाब, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीमा पर तस्करी, नशीले पदार्थों, हथियारों और तस्करी के खतरे पर विचार-विमर्श किया गया।
सैनी
कड़वा सत्य