नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने आशंका जताई है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू कश्मीर में मंगलवार को होने वाले मतगणना के परिणामों को प्रभावित करना चाहती है और इसके लिए हर शक्ति का इस्तेमाल कर कोई भी गलत रास्ता अपना सकती है इसलिए कांग्रेस उसके हर इरादे को ध्वस्त करने के लिए सतर्क है।
कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा सरकार अपने पास निहित हर शक्ति का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की प्रक्रिया को प्रभावित कर बर्बाद करने की कोशिश कर सकती है। भाजपा सरकार इसके लिए संस्थाओं के साथ ही केंद्र सरकार के पास मौजूद शक्तियों का इस्तेमाल कर सकती है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को वह प्रभावित कर सकती है और उसे इस तरह का कोई कदम उठाने नहीं दिया जाएगा।