जम्मू/श्रीनगर ,01 अक्टूबर (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार को सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 17.00 बजे तक औसतन 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सर्वाधिक वोट छंब विधानसभा सीट पर डाले गये।
चुनाव आयोग के मुताबिक उधमपुर जिले में सबसे अधिक 72.91 प्रतिशत और बा ूला में सबसे कम 55.73 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बांदीपोरा जिले में 63.33,जम्मू में 66.79, कठुआ में 70.53, कुपवाड़ा में 62.76 और सांबा जिले में 72.41 प्रतिशत मतदान हुआ।
कश्मीर संभाग की जिन 16 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं, वे करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बा ूला, गुलमर्ग, वागुरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज (सुरक्षित) हैं। वहीं जम्मू संभाग की जिन 24 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, वे उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनानी, नगर (सुरक्षित), बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर, गढ़ (सुरक्षित), सांबा, विजयपुर, बिश्नाह (सुरक्षित), सुचेतगढ़ (सुरक्षित), आर.एस.पुरा-जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़ (सुरक्षित), अखनूर (सुरक्षित) और छंब हैं। तीसरे चरण के लिए 5060 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
आयोग के मुताबिक इस दौरान छंब विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 77.25 और सोपोर में सबसे कम 41.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अखनूर में 76.28, बाहू में 57.07, बांदीपोरा में 58.60, बनी में 71.24, बा ूला में 47.95, बसोहली में 67.24, बिल्लावर में 69.64, बिशनाह(सुरक्षित) में 72.75, चेनानी में 73.79, गुलमर्ग में 64.19, गुरेज (सु) में 75.89, हंदवाडा में 69.06, हीरा नगर में 71.18, जम्मू पूर्व में 60.21, जम्मू उत्तर में 60.79, जम्मू पश्चिम में 56.31, जसरोटा में 71.79, करनाह में 66.30, कठुआ (सु) में 61.49, कुपवाड़ा में 59.68, लंगेट में 59.81, लोलाब में 61.22, मढ (सु) में 76.10, नगरोटा में 72.94, पट्टन में 60.87, आर एस पुरा-जम्मू दक्षिण में 61.65, रफियाबाद में 58.39, गढ़(सु) में 73.10, नगर (सुरक्षित) में 70.38, सांबा में 71.16, सोनावारी में 65.56, सुचेतगढ़ (सु) में 68.02, त्रेहगाम में 62.27, उधमपुर पूर्व में 74.07, उधमपुर पश्चिम में 73.20, उरी में 64.81, विजयपुर में 73.05 और वागूर-क्रीरी में 56.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
सुबह से ही बांदीपुरा में डंगेरपोरा और संबल के हाजिल इलाके में मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिये। अन्य इलाकों से भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने की रिपोर्ट मिल रही हैं। आयोग ने शांतिपूर्ण और अच्छे वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए हरसंभव व्यवस्था की है। मतदान के दौरान अभी तक कहीं से किसी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने या किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सात जिलों की 40 सीटों पर 39 लाख से अधिक मतदाता आज 415 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन में बंद करेंगे। उत्तर कश्मीर के बा ूला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जम्मू जिले के अखनूर विधानसभा क्षेत्र में इस चरण में केवल तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है।
प्रदेश के हर मतदान केंद्र पर बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, ताकि मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें।
केन्द्र शासित प्रदेश की कुल 90 सीटों में से पहले दो चरणों में 18 सितंबर और 25 सितंबर को क्रमश: 24 और 26 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये हैं। पहले चरण में 61.38 और दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव परिणाम 08 अक्टूबर को आयेंगे और चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर को संपन्न हो जायेगी।
अशोक,
कड़वा सत्य