नयी दिल्ली 09 सितंबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।
पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपालन की ओर से आज जारी सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।
जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर , 25 सितंबर एवं एक अक्टूबर को तीन चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को जारी किए जायेंगे एवं चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक सम्पन्न हो जाएगी।
उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है।
निर्वाचन क्षेत्र——उम्मीदवार के नाम
लंगेट—–इरशद अब्दुल गनी
सोपोर—हाजी अब्दुल रशीद डार
वागूरा–कीरी—–एडवोकेट इरफान हफीज लोन
उधमपुर पश्चिम–सुमित मार्गोत्रा
नगर (सु)–मूल राज
बानी–सुश्री काजल राजपूत
बिलावर–डा लाल शर्मा
बसोहली–चौधरी लाल सिंह
जसखोटा–ठाकुर बलवीर सिंह
हीरानगर–राकेश चौधरी जाट
बाग (सु)–यशपाल कुडंल
सांबा—कृष्णन देव सिंह
बिश्राह (सु)–नीरज कुंदन
आर एस पुरा–जम्मू दक्षिण—रमन भल्ला
बहू-टीएस टोनी
जम्मू पूर्व–योगेश साहनी
नगरोटा–बलवीर सिंह
जम्मू पश्चिम–ठाकुर मनमोहन सिंह
मरह (सु)–मूला
कड़वा सत्य