अबू धाबी/नयी दिल्ली 29 जनवरी (कड़वा सत्य) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर गए विदेश मंत्री डा0 एस जयशंकर ने बुधवार को दुबई के क्राउन प्रिंस और उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से इस वर्ष अप्रैल में भारत आने का निमंत्रण दिया।
दुबई के क्राउन प्रिंस के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार ‘शेख हमदान को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से इस वर्ष अप्रैल में देश आने का आधिकारिक निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज एचएच शेख हमदान के साथ बैठक के दौरान दिया।’