दुबई 08 अगस्त (कड़वा सत्य) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा को अंतरराष्ट्रीय मैचों और लंका प्रीमियर लीग में तीन मामलों में भष्टाचार में संलिप्तता लेकर 14 दिन में जवाब देने को कहा है।
आईसीसी के बयान के अनुसार 25 वर्षीय जयविक्रमा पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 और 2.4.7 के तहत आरोप लगाए गए हैं। जयविक्रमा पर आरोप है कि भविष्य के अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिक्सिंग करने के लिए उन्हें प्राप्त हुए संपर्क के विवरण, वर्ष 2021 लंका प्रीमियर लीग में फिक्सिंग करने के लिए एक भ्रष्ट व्यक्ति की ओर से किसी अन्य खिलाड़ी से संपर्क की जानकारी उन्होंने नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए संपर्क और प्रस्ताव वाले संदेशों को हटाकर जांच में बाधा डाली।