अस्ताना, 03 जुलाई (कड़वा सत्य) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के इतर यहां संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और रूस, उज़्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, बेलारूस के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय मुलाकात की।
डाॅ. जयशंकर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में इन मुलाकातों की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि कजाख़स्तान की राजधानी अस्ताना में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर अच्छा लगा। हमारी द्विपक्षीय साझीदारी और समसामयिक मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई। दिसंबर 2023 में हमारी आखिरी बैठक के बाद से कई क्षेत्रों में प्रगति पर ध्यान दिया गया।