नयी दिल्ली, 17 सितंबर (कड़वा सत्य) विदेश मंत्री एस, जयशंकर ने मंगलवार को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारत-रोमानिया के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संयुक्त स्मारक टिकट जारी किए।
भारत में रोमानिया की राजदूत डेनिएला-मारियाना सेजोनोव भी इसके लिए दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल थीं।
श्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “आज दिल्ली में अपने मंत्रिस्तरीय सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधियां जी और रोमानिया की राजदूत डेनिएला-मारियाना सेजोनोव के साथ भारत-रोमानिया संयुक्त स्मारक टिकट जारी करते हुए मुझे बहुत खुशी हुयी।”
उन्होंने कहा, “टिकट हमारे दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के गहरे बंधन को दर्शाते हैं और यह राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक आदर्श सम्मान है।”
संतोष
कड़वा सत्य