नयी दिल्ली 15 जुलाई (कड़वा सत्य) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को आरजू राणा देउबा को नेपाल की नई विदेश मंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं।
डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “नेपाल के विदेश मंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर आरज़ू राणा देउबा को बधाई। भारत-नेपाल बहुआयामी साझेदारी को बढ़ाने के लिए आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं।”
नेपाली कांग्रेस की वरिष्ठ सुश्री देउबा को सोमवार को नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने विदेश मंत्री नियुक्त किया, जो यूएमएल-नेपाली कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।
सुश्री देउबा नेपाली कांग्रेस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पत्नी भी हैं।
.
कड़वा सत्य