नयी दिल्ली, 06 जुलाई (कड़वा सत्य) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री डेविड लैमी से दूरभाष पर बातचीत की और दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “वह ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड लैमी के साथ शीघ्र व्यक्तिगत बैठक के लिए उत्सुक हैं। ब्रिटेन नव निर्वाचित विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात करके खुशी हुई। हमने अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। शीघ्र व्यक्तिगत बैठक की प्रतीक्षारत हैं।”