सेंट पीटर्सबर्ग, 29 जुलाई (कड़वा सत्य) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यदि अमेरिका जर्मनी में लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाले हथियार तैनात करता है तो रूस भी उसके अनुरूप जवाबी कदम उठाएगा।
श्री पुतिन ने रविवार को सेंट पीटर्सबर्ग में रूस के वार्षिक नौसेना दिवस पर नौसेना परेड समारोह के दौरान कहा, “अगर अमेरिका जर्मनी में लंबी दूरी तक प्रहार क्षमता वाले हथियार तैनात करने की योजनाओं को क्रियान्वित करता है, तो हम भी प्रतिक्रिया के रूप में अपनी नौसेना के तटीय बलों की क्षमताओं को बढ़ाएंगे और मध्यम तथा छोटी दूरी तक मारक क्षमता वाले हथियारों की तैनाती करेंगे।”