डसेलडोर्फ, 27 मई (कड़वा सत्य) छह गोल खाने के बाद भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने लड़ने का अदभुद जज्बा दिखाते हुये यूरोप टूर के पांचवें मैच में जर्मनी के खिलाफ सोमवार को चार गोल दागे मगर अंतत: उन्हे हार का सामना करना पड़ा।
मैच के पहले हाफ में भारतीय टीम तीन गोल और दूसरे हाफ के पहले क्वार्टर में तीन गोल खाकर छह गोल से पिछड़ रही थी मगर दूसरे हाफ में उसने जबरदस्त वापसी की और संजना होरो, भीनिमा डैन और कनिका सिवाच के गोलों की बदौलत खेल में वापस आने का भरपूर प्रयास किया मगर आखिरकार उसे 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।