नयी दिल्ली, 25 जनवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती बन गया है और इससे निपटने के लिए हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह इस काम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
श्रीमती मुर्मु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ का जिक्र किया और कहा कि इस तरह की पहल वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनूठा अभियान है और इसके तहत 80 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पहले ही हासिल किया जा चुका है। इसका मकसद पर्यावरण संरक्षण में व्यक्ति और समुदायों को जोड़ना है।