नयी दिल्ली 31 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बुलावे पर शीघ्र अमेरिका की यात्रा की तैयारी चल रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, “प्रधानमंत्री और श्री ट्रंप ने हाल ही में टेलीफोन पर बातचीत की थी। दोनों पक्ष भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रधानमंत्री की अमेरिका की यात्रा पर काम कर रहे हैं। यात्रा के लिए विशिष्ट तिथियों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।”
अशोक
कड़वा सत्य