मुबंई 17 जुलाई (कड़वा सत्य) भारत की मध्यम तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पूर्व क्रिकेटर जहीर खान को अपना आदर्श मानती हैं और उन्ही की तरह गेंदबाजी करना चाहती हैं।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में रेणुका ने कहा “ मैं सिर्फ एक अच्छी गेंद फेंकने पर ध्यान केंद्रित करती हूं। मैं विकेट के बारे में नहीं सोचती। मैं सिर्फ गेंद को अच्छे क्षेत्र में मारने के बारे में सोचती हूं क्योंकि आपको विकेट अपने आप मिल जाता है। मैं सोचती हूं कि मैं अपना ओवर कैसे फेंक सकती हूं और जब बहुत सारी डॉट गेंदें होती हैं, तो आपको विकेट भी अपने आप मिल जाते हैं। मेरा लक्ष्य हमेशा गेंद को अच्छे क्षेत्र में डालना होता है। ”