नयी दिल्ली 11 सितंबर (कड़वा सत्य) कार शेयरिंग प्लेटफार्म ज़ूमकार ने टेक कंपनी मैपमाईइंडिया के साथ करार किया।
ज़ूमकार ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि इस साझेदारी के तहत यूजर आसानी से मैपमाईइंडिया ऐप के माध्यम से अपनी यात्राओं की योजना बनाते हुए ज़ूमकार बुक कर सकेंगे। ज़ूमकार के 99 से अधिक शहरों में 25,000 से अधिक कारों बेड़ा है। चाहे बजट-फ्रेंडली यात्रियों के लिए किफायती विकल्प हो या लक्जरी चाहने वालों के लिए प्रीमियम राइड्स, यूजर अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप कार आसानी से ढूंढ और बुक कर सकते हैं।