टोक्यो, 20 जून (कड़वा सत्य) जापान की विपक्षी कॉन्स्टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (सीडीपी) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की कैबिनेट के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर आज ही मतदान होने की उम्मीद है।
जापानी मीडिया ने मसौदा प्रस्ताव के हवाले से यह जानकारी दी। जापानी प्रसारक ‘एनएचके’ ने मसौदा दस्तावेज के हवाले से कहा, “प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के गुटों के राजनीतिक फंड के बारे में सच्चाई को सामने नहीं लाया है और रिश्वत प्रथा के उभरने की समस्या के बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है।”