टोक्यो, 21 फरवरी (कड़वा सत्य) जापानी सरकार ने अगले महीने से कोविड-19 की दवाओं और अस्पताल में भर्ती के लिए अपनी सब्सिडी समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।
जिजी प्रेस ने मंगलवार को सरकारी अधिकारियों का हवाले से कहा कि इस योजना में कोविड-19 के इलाज के लिए भुगतान करने वाले मरीजों को उनकी आय के आधार पर बाहर किया जाएगा, जैसा कि देश में सामान्य चिकित्सा सेवाओं के मामले में है।
सरकार ने 2021 में सार्वजनिक धन से कोविड-19 दवाओं के खर्च को पूरी तरह से कवर करना शुरू किया था, जिसे पिछले अक्टूबर में कम किया गया और मरीजों ने अपनी उम्र और आय के आधार पर 3,000 येन (लगभग 20 अमेरिकी डॉलर) और 9,000 येन के बीच भुगतान करना शुरू किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, नयी योजना के अंतर्गत, गंभीर लक्षणों को रोकने वाला दवा मोलनुपिराविर की लागत 90,000 येन प्रति व्यक्ति या सार्वजनिक बीमा के अंतर्गत 30 प्रतिशत भुगतान करने वाले लोगों के लिए लगभग 28,000 येन है। अस्पताल में भर्ती होने की लागत के लिए सब्सिडी, वर्तमान में प्रति माह 10,000 येन निर्धारित है, जो कि अगले महीने समाप्त हो जाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार कोविड-19 रोगियों के लिए बेड सुरक्षित करने वाले बड़े अस्पतालों को भुगतान करना भी बंद कर देगी, जो संक्रमण की स्थिति के आधार पर 29,000 येन से 174,000 येन तक है। (1 जापानी येन 0.0069 अमेरिकी डॉलर के बराबर है)।
अभय