टोक्यो, 16 अक्टूबर (कड़वा सत्य) जापान परमाणु ऊर्जा आयोग (जेएईसी) ने इतिहास में पहली बार देश के फुकुई प्रान्त में 50 वर्ष पुरानी ताकाहामा परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) की पहली विद्युत इकाई के संचालन की अनुमति दी है।
क्योदो समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि बिजली इकाई ने सफलतापूर्वक एक निरीक्षण पास कर लिया है, जिसमें आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुपालन की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि जेएईसी ने एनपीपी को अगले 10 वर्षों तक नियंत्रित करने की योजना को मंजूरी दे दी है।
इस साल की शुरुआत में, जेएईसी ने तीसरी और चौथी बिजली इकाइयों को संचालन जारी रखने के लिए एक और परमिट जारी किया है।
,
कड़वा सत्य