टोक्यो 18 सितम्बर (कड़वा सत्य) जापान सरकार ने उत्तर कोरिया के समक्ष मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर कड़ा विरोध दर्ज किया है और वह इस तरह की कार्रवाई को न केवल जापान, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सुरक्षा खतरा मानती है।
जापान के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण सहित उत्तर कोरिया की चल रही गतिविधियां जापान, क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इसके अलावा इस तरह के मिसाइल प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में एक गंभीर समस्या पैदा करते हैं।