टोक्यो, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) चीन के हांगकांग की एक महिला पर्यटक की जापान के होक्काइडो द्वीप के ओटारू शहर में गुरुवार को ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई।
जापानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:30 बजे जेआर हाकोडेट लाइन पर एक रेलवे क्रॉसिंग के पास तब हुई, जब पर्यटक पटरियों पर अपने स्मार्टफोन से समुद्र की तस्वीरें ले रही थी, तभी वह ओटारू से न्यू चिटोस हवाईअड्डे की ओर जा रही तेज रफ्तार एयरपोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।