टोक्यो, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) जापान के पूर्वी क्षेत्रों में जारी शीत लहरों के तेज होने और बादल पर दबाव के बढ़ने के कारण शुक्रवार को भारी हिमपात होने के आसार हैं।
जापान के मौसम विभाग के अनुसार जापान के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में जारी शीत लहरें और तेज हो गई हैं, जिससे यहां हिमपात होने का अनुमान है। जापान के निशियाज़ू और फुकुशिमा क्षेत्र में 23 सेंटीमीटर (सेमी), ओगुनि तथा यामागाटा क्षेत्र में 22 सेमी, आशिबेत्सु और होक्काइडो में 17 सेमी, नागाहामा और शिगा क्षेत्र में 16 सेमी तक आज स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे तक हिमपात हुआ।