टोक्यो 01 जनवरी (कड़वा सत्य) जापान के मध्य में आए भीषण भूकंप के बाद सहायता और राहत पहुंचाने के लिए यहां भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
एक प्रेस बयान में, दूतावास ने आपातकालीन नंबर और ईमेल आईडी जारी किए जिन पर सहायता और राहत के लिए संपर्क किया जा सकता है।
सहायता एवं राहत संपर्क इस प्रकार हैं:
+81-80-3930-1715 (याकूब टोपनो,
+81-70-1492-0049 (अजय सेठी),
+81-80-3214-4734 (डीएन बरनवाल)
+81-80-6229-5382 (एस भट्टाचार्य)
+81-80-3214-4722 (विवेक राठी)
दूतावास ने दो ईमेल आईडी भी जारी कीं: [email protected] और [email protected]
जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में आए भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है, जिसमें इशिकावा प्रान्त के सुजु शहर और आसपास के प्रान्तों में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है।
संजय