टोक्यो, 26 अगस्त (कड़वा सत्य) जापान की मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि भीषण तूफान ‘शानशान’ बुधवार को पश्चिमी जापान में दस्तक दे सकता है तथा निवासियों, विशेषकर प्रशांत तट के आसपास रहने वाले लोगों से तेज हवाओं, ऊंची लहरों और भारी बारिश से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। जेएमए के अनुसार, साल का दसवां तूफान वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम जापानी द्वीप अमामी ओशिमा के पास समुद्र के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इस सप्ताह के अंत में एक बहुत शक्तिशाली तूफान में बदल सकता है।