नयी दिल्ली 28 फरवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने झारखंड के जामताड़ा में आज देर रात हुई रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों की प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री खड़गे ने कहा, “झारखंड के जामताड़ा में हुई रेल दुर्घटना बेहद हृदयविदारक है। कई लोगों की जान जाने का समाचार अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के अति-श्रीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।”