नयी दिल्ली 30 जुलाई (कड़वा सत्य) इस्पात क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 646 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 738 करोड़ रुपये की तुलना में 12.8 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि जून 2024 में समाप्त इस तिमाही में उसका सकल आय 9430 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की 10184 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 7.4 प्रतिशत कम है। कंपनी ने कहा कि जून 2024 को समाप्त तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 578 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 666 करोड़ रुपये की तुलना में 13.1 प्रतिशत कम है। इसी तरह से एकल आय भी 4.4 प्रतिशत कम होकर 9585 करोड़ रुपये पर आ गयी है।