नयी दिल्ली 29 जनवरी (कड़वा सत्य) इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में सकल शुद्ध लाभ 654 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 691 करोड़ रुपये की तुलना में 5.3 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि अक्टूबर दिसंबर 2024 की तिमाही में उसका सकल राजस्व 9907 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 9127 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का एकल लाभ इस तिमाही में 619 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 779 करोड़ रुपये की तुलना में 20.6 प्रतिशत कम है।