नयी दिल्ली, 17 जून (कड़वा सत्य) भारत की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील निर्माता कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने बेहतर समन्वय और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में क्रोमेनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (सीएसपीएल) में शेष 46 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण कर लिया है। अब यह कंपनी पूरी तरह से जिंदल स्टेनलेस की इकाई हो गयी है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस कदम से सीएसपीएल जिंदल स्टेनलेस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है। इस अधिग्रहण में कुल 278 करोड़ रुपये का व्यय हुआ है, जिसमें इक्विटी हस्तांतरण और शेयरधारकों के ऋण का भुगतान शामिल है। जिंदल स्टेनलेस ने पहले अप्रत्यक्ष अधिग्रहण सौदे के माध्यम से सीएसपीएल में 54 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।