नई दिल्ली 06 सितंबर (कड़वा सत्य) देश की अग्रणी स्टेनलेस इस्पात निर्माता कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर डिब्बों के लिए स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है, जिसके प्रारूप का अनावरण हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में किया।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि जिंदल स्टेनलेस ने इस बड़ी सरकारी परियोजना के लिए उच्च क्षमता वाले टेम्पर्ड 301एलएन ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है। ट्रेन डिब्बों का निर्माण एकीकृत कोच फैक्टरी (आईसीएफ) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) ने किया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 800 किलोमीटर से 1,200 किलोमीटर तक की रात्रि यात्राओं के लिए तैयार किया गया है। इन ट्रेन डिब्बों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाने वाला टेम्पर्ड 301एलएन ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील बेहतर प्रदर्शन और टिकाऊपन प्रदान करने के अलावा अपनी संक्षारण प्रतिरोध विशेषताओं के कारण रखरखाव पर कम खर्च सुनिश्चित करता है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों के निर्माण में दीर्घकालिक विश्वसनीयता हासिल होती है। स्टेनलेस स्टील के इस बेहतर दुर्घटना व अग्नि प्रतिरोधी गुणों के साथ यात्री सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलता है और रेलवे परिवहन में सुरक्षा मानक बरकरार रहते हैं।