बीजिंग, 10 जनवरी (कड़वा सत्य) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को अपने ट्यूनीशियाई समकक्ष कैस सईद को दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ पर बधाई दी।
श्री जिनपिंग ने कहा कि गहरी पारंपरिक मित्रता वाले चीन और ट्यूनीशिया ने 60 साल पहले राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में भिन्नता से परे मजबूती और स्थिरता आयी है।
उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों की प्रगाढ़ता को बहुत महत्व देते हैं तथा द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सहकारी संबंधों में नयी और अधिक प्रगति के लिए श्री सईद के साथ काम करने के इच्छुक हैं।
समीक्षा डेस्क