हरारे 01 जनवरी (कड़वा सत्य) जिम्बाब्वे ने छह जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज क्रेग एर्विन की जहां टीम में वापसी हुई। वहीं ऑलराउंडर सिकंदर रजा टी-20 प्रारूप में टीम की कप्तानी करेंगे। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर तापीवा मुफुद्जा को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। फराज अकरम को एकदिवसीय टीम में बुलाया गया है। ताकुदज्वानाशे कैतानो, तिनशे कामुनहुकामवे, मिल्टन शुम्बा और टोनी मुनयोंगा को एकदिवसीय मैचों के लिए श्रीलंका जाने की भी मंजूरी मिल गई है।