लद्दाख, 13 जनवरी (कड़वा सत्य) दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में अपनी 5जी सर्विस शुरु कर दी है।
भारतीय सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ ने एक ट्विट के जरिए इसकी जानकारी दी। सेना के मुताबिक जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5जी मोबाइल टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। इसे सियाचिन की एक अग्रिम चौकी पर लगाया गया है।