नयी दिल्ली 28 जून (कड़वा सत्य) रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ दरों में की गई बढ़ोतरी के बाद अब भारती एयरटेल ने भी अपने प्लान में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है जो 3 जुलाई से प्रवाभी होगी।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल को सक्षम करने के लिए मोबाइल औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए। हमारा मानना है कि इसका यह स्तर नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा।