सेंचुरियन, 25 दिसंबर (कड़वा सत्य) दक्षिण अफ्रीका कप्तान तेम्बा बवूमा का मानना है कि भले ही घरेलू परिस्थितियों उनकी टीम अधिक परिचित है लेकिन जिस टीम के बल्लेबाज अच्छा खेलेंगे उन्हें ही श्रृंखला में बढ़त मिलेगी।
कल होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले बवूमा ने कहा, “हाल ही में भारतीय टीम को जो सफलताएं मिली हैं, वह उनकी गेंदबाजी के कारण हैं। हमें घरेलू टीम होने का जो फायदा मिल सकता था, वह फायदा उनकी मजबूत गेंदबाजी के आगे कमजोर पड़ सकता है। अब मुकाबला बल्लेबाजो के बीच होगा। जिस टीम के बल्लेबाज अधिक अच्छा खेलेंगे उन्हें ही श्रृंखला में बढ़त मिलेगी।”