नयी दिल्ली 31 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा और आप दोनों ही पार्टियां वोट पाने के लिए पैसा बांट रही है, जिसे देख कर यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे राजनीति में हैं या बाजार में।
श्री दीक्षित ने शुक्रवार को श्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “कभी-कभी मुझे समझ में नहीं आता कि श्री केजरीवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में क्या पढ़ा है। इंजीनियर होते हुए भी वे ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं, जैसे पांचवीं या छठी का छात्र भी नहीं कहेगा। मुझे लगता है कि केजरीवाल ने नकल करके परीक्षा पास की है। मैं उन्हें सुझाव दूंगा कि वे अपनी इंजीनियरिंग की किताबें पढ़ें। उन्हें पता चल जाएगा कि वे कितना झूठ बोलते हैं।”
उन्होंने कहा, “श्री केजरीवाल ने कहा कि मैंने इतना काम किया है, लेकिन हम तो बस इतना कह रहे हैं कि जो भी बोलो, रिकॉर्ड के साथ बोलो। आज अपराह्न तीन बजे साफ हो जाएगा कि कांग्रेस सच बोल रही है या फिर आप। भाजपा और आप दोनों ही वोट पाने के लिए पैसे बांट रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे राजनीति में हैं या बाजार में?”
संतोष,
कड़वा सत्य