नयी दिल्ली 07 अगस्त (कड़वा सत्य) ग्लास-लाइन्ड उपकरण निर्माता कंपनी जीएमएम फॉडलर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में का शुद्ध मुनाफा 24 करोड़ और राजस्व 785 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक तारक पटेल ने वित्त वर्ष 25 की अप्रैल-जून तिमाही के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हमें वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पिछली दो तिमाहियों में ऑर्डर इनटेक में मजबूत रिकवरी देखी गई है। इस तिमाही में पिछली आठ तिमाहियों में सबसे अधिक ऑर्डर मिले हैं। हमारा उत्पाद मिश्रण हमारी विविधीकरण रणनीति के अनुरूप विकसित होता रहता है। हमारा बैकलॉग पांच प्रतिशत बढ़ा है।”