अहमदाबाद, 05 जुलाई (कड़वा सत्य) गुजरात सुपर लीग (जीएसएल) टेबल टेनिस सीजन-2 के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद के टॉपस्पिन क्लब में आयोजित खिलाड़ियों की नीलामी में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के 59 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई गई।
गुजरात स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन (जीएसटीटीए) की ओर आयोजित जीएसएल-2 इस वर्ष सूरत में आयोजित किया जाएगा। जीएसएल की शुरुआत जीएसटीटीए द्वारा की गई है और इसका पहला सीज़न अगस्त 2022 में ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद में आयोजित किया गया था।