नयी दिल्ली 23 अगस्त (कड़वा सत्य) वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन का आयोजन कर रहा है, जो कि पूर्वानुमानित विश्लेषण के माध्यम से कर अनुपालन में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने की पहल है।
यह चुनौती भारतीय छात्रों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स तथा कंपनियों के पेशेवरों को जीएसटी एनालिटिक्स ढांचे के लिए पूर्वानुमानित मॉडल विकसित करने के लिए आमंत्रित करती है। हैकथॉन पंजीकरण की शुरुआत से लेकर विकसित प्रोटोटाइप जमा करने की अंतिम तिथि तक 45 दिनों तक चलेगा।