नयी दिल्ली 23 जून (कड़वा सत्य) कारोबारियों का संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल का व्यापार करने में आसानी प्रदान करने की दिशा में बड़ा सकारात्मक कदम है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं केंद्र सरकार और जीएसटी परिषद का व्यापार करने में आसानी प्रदान करने की दिशा में बड़ा सकारात्मक कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण के नेतृत्व की सराहना की और व्यक्त की कि जीएसटी कराधान को और अधिक सरल और तर्कसंगत बनाया जाएगा।