मुंबई, 23 सितंबर (कड़वा सत्य) अभिनेता जुनैद खान ने खुशी कपूर को अपनी तरह इंट्रोवर्ट बताया है जबकि साई पल्लवी को नेचुरल परफॉर्मर कहा है।
जुनैद खान महाराज में अपने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियों में हैं, जिसके दर्शक और आलोचक दोनों से खूब तारीफ मिल रही है! ख़ुशी कपूर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात करते हुए जुनैद ने कहा,ख़ुशी और मैं कई मायनों में एक जैसे हैं; हम दोनों ही इंट्रोवर्ट्स हैं। वह एक खूबसूरत इंसान हैं, हमेशा समय पर रहती हैं।
वहीं,साई पल्लवी के बाते में जुनैद ने कहा,वह कमाल की परफॉर्मर हैं, वह उन सबसे नेचुरल एक्टर्स में से एक हैं जिनसे मैं मिला हूं। उनसे मेरी सबसे बड़ी सीख यह है कि, परफॉर्मेस के तौर पर, हम बहुत अलग हैं। हमारे कंटेंट को देखने के तरीके बहुत अलग हैं। वह बहुत नेचुरल है, और मैं बहुत क्राफ्ट-हेवी हूँ।
कड़वा सत्य













