नयी दिल्ली, 23 अगस्त (कड़वा सत्य) देश में जून माह में संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में मई की तुलना में हल्की गिरावट का संकेत है। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक नियमित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट “भारत में पेरोल रिपोर्टिंग: एक रोजगार परिप्रेक्ष्य – जून, 2024” में कहा गया है कि इस वर्ष जून में कर्मचारी भाविष्य निधि (ईपीएफ) में 10,24,851 नए अंशधारक जुड़े। जबकि मई, 2024 में ईपीएफ में जुड़े नए अंशधारकों की संख्या 10,31,982 थी।