बेंगलुरु 22 अक्टूबर (कड़वा सत्य) सेल्फ ड्राइव कार शेयरिंग मार्केटप्लेस ज़ूमकार होल्डिंग्स ने वेज के सह संस्थापक और इंफ़ोसिस के पूर्व बोर्ड सदस्य उरी लेविन को अपना रणनीतिक और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया है।
उरी लेविन ने मंगलवार को कहा, “मैं वापस आकर रोमांचित हूं। मुझे ज़ूमकार में फिर से शामिल होने और इसके विकास के अगले चरण को आगे बढ़ाने के लिए अपने अनुभव का लाभ उठाने पर गर्व है। हमारा उद्देश्य उभरते बाजारों में गतिशीलता समाधानों को बढ़ाना है, यह सुनिश्चित करते हुए कि हम बढ़ती मांग को कुशलतापूर्वक और स्थायी रूप से पूरा कर सकें। मैं आगे की यात्रा के लिए तत्पर हूं।”