नयी दिल्ली 24 अगस्त (कड़वा सत्य) विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में ‘आजादी-आजादी’ के नारे लगाने को लेकर सवाल उठाया है और विश्वविद्यालय प्रशासन तथा दिल्ली पुलिस से ऐसी मानसिकता वाले विद्यार्थियों पर नकेल कसने की अपील की है।
श्री बंसल ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में कम्यूजिहादी ‘आजादी-आजादी’ के नारे लगा कर उसे एक बार फिर बदनाम करने की कोशिश हुई है। यहां एक कथित प्रदर्शन के दौरान देश विरोधियों ने ‘हिंदू राष्ट्र से आजादी और राज्य से आजादी’ के नारे लगाए हैं। है कि विश्व विद्यालय प्रशासन और दिल्ली पुलिस इनको और इनकी मानसिकता को सुधार कर बताएगा कि इससे आजादी प्राप्त कर आप जो भारत को अफगानिस्तान सीरिया और बंगलादेश बनाने का जो दिवास्वप्न देख रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होगा।”