मुंबई, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) जेएसडब्ल्यू समूह ने सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) से झारखंड में तांबे की खदानों के दो ब्लॉकों के लिए माइन ऑपरेटर और डेवलपर (एमडीओ) अनुबंध हासिल करके अलौह धातुओं के खनन क्षेत्र में विस्तार करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस परियोजना में दो खदानों को चालू करना और एक तांबा सांद्रक संयंत्र की स्थापना करना शामिल है, जिसमें कुल पूंजी निवेश 2,600 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पूर्ण पैमाने पर रैंप अप पर, खदानों की अयस्क क्षमता 3 एमटीपीए होगी। उम्मीद है कि ये खदानें वित्तीय वर्ष 2026-27 की दूसरी छमाही में आंशिक रूप से चालू हो जाएँगी।