वाशिंगटन, 09 जनवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने वरिष्ठ राजनयिक जेनिफर गैविटो को लीबिया में नयी अमेरिकी राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है।
व्हाइट हाउस के सूत्रों ने यह जानकारी दी ।
सुश्री गैविटो मंत्री-परामर्शदाता के वर्ग के साथ वरिष्ठ विदेश सेवा की कैरियर सदस्य है और हाल ही में उन्होंने इराक, ईरान, प्रेस और सार्वजनिक कूटनीति के लिए राज्य के उप सहायक सचिव के रूप में कार्य किया है। उन्होंने लंदन में अमेरिकी दूतावास और जर्मनी के म्यूनिख में महावाणिज्य दूत के रूप में भी सेवाएं दी है।
उन्होंने मध्य पूर्व के विशेषज्ञ के रूप में पहले संयुक्त अरब अमीरात, सीरिया, लेबनान और इज़राइल में अमेरिकी मिशनों में काम किया है।
समीक्षा डेस्क